भारतीय रेलवे में 2570 इंजीनियरों की होगी बहाली, दक्षिण पूर्व रेलवे में 375 पद रिक्त
देशभर के इंजीनियर युवाओं के लिए रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है। लंबे समय से खाली पड़े पदों को भरने के लिए रेलवे बोर्ड ने 2570 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है। रेल मंत्रालय के निर्देश के बाद बोर्ड ने सभी जोन और प्रोडक्शन यूनिट से अपने यहां रिक्तियों का ब्योरा मांगा है। खास बात यह है कि इस बार नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर रेलवे ने सेंट्रलाइज्ड इम्प्लॉयमेंट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
35 श्रेणियों में होंगे इंजीनियर बहाल
रेलवे के आदेश के मुताबिक, भर्ती लेवल-6 ग्रेड के तहत की जाएगी। इसमें जूनियर इंजीनियर, डिपार्टमेंट ऑफ मटेरियल सुपरिटेंडेंट (DMS), कैमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट (CMA) सहित कुल 35 श्रेणियों के पद शामिल हैं। भर्ती प्रक्रिया में एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों को प्राथमिकता देने का निर्देश भी दिया गया है। इससे न केवल रेलवे की कार्यप्रणाली मजबूत होगी, बल्कि तकनीकी विभागों को नई ऊर्जा भी मिलेगी।
कई तकनीकी विभागों में भर्ती
जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति रेलवे के कई अहम तकनीकी विभागों में होगी। इसमें इलेक्ट्रिकल, डिजाइन, ड्राइंग एंड इस्टिमेशन, जनरल सर्विसेज (इलेक्ट्रिकल), टीआरडी, टीआरएस, वर्कशॉप (इलेक्ट्रिकल), सिविल ड्राइंग एंड डिजाइन, पी-वे, ट्रैक मशीन, कैरेज एंड वैगन, कैमिकल एंड मेटलर्जी, डीजल इलेक्ट्रिकल, डीजल मैकेनिकल, पावर (मैकेनिकल), मैकेनिकल डिजाइन, सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन डिजाइन जैसे विभाग शामिल हैं। रेलवे की इस पहल से इंजीनियरिंग कर चुके युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर खुलेगा।
दक्षिण पूर्व रेलवे में 375 पद रिक्त
दक्षिण पूर्व रेलवे में अकेले 375 पद खाली हैं। इनमें जूनियर इंजीनियर डिजाइन ड्राइंग एंड इस्टिमेशन (इलेक्ट्रिकल) के 14, इलेक्ट्रिक सर्विसेज में 13, इलेक्ट्रिकल टीआरएस में 22, पी-वे में 44, ब्रिज में 18, ट्रैक मशीन में 53, कैरेज एंड वैगन में 23, डीजल शेड (इलेक्ट्रिकल) में 15, डीजल शेड (मैकेनिकल) में 17, मैकेनिकल वर्कशॉप में 22 और डिपार्टमेंट ऑफ मटेरियल सुपरिटेंडेंट में 70 पद शामिल हैं। रेलवे बोर्ड ने कहा है कि सभी जोन और प्रोडक्शन यूनिट से ब्योरा आने के बाद अंतिम भर्ती अधिसूचना जारी की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि इस भर्ती से हजारों इंजीनियर युवाओं को रोजगार मिलेगा।
———————————————————————————————————————————————
शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।