कोडरमा में सरकारी स्कूल की 7वीं की छात्रा से कंप्यूटर टीचर ने की छेड़छाड़, ग्रामीणों ने की पिटाई, पुलिस ने भेजा जेल
कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय योगीडीह की सातवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना 16 सितंबर की है। जानकारी के मुताबिक कंप्यूटर टीचर एनुल हक ने क्लास में छात्रा को अकेला पाकर उससे अश्लील हरकत करने लगा। घटना के समय स्कूल में पढ़ाई चल रही थी, लेकिन छात्रा डर की वजह से किसी से कुछ नहीं कह सकी। अगले दिन उसने अपने घर जाकर पूरा मामला परिजनों को बताया। इसके बाद लड़की के पिता ने मंगलवार को मरकच्चो थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
गुस्साए लोगों ने स्कूल में घुसकर आरोपी को पीटा
जैसे ही घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली, आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण और छात्रा के परिजन स्कूल पहुंच गए और आरोपी शिक्षक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। मारपीट की सूचना मिलते ही मरकच्चो पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को भीड़ से बचाकर हिरासत में ले लिया। बाद में पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो (POCSO) एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

एजेंसी ने कांट्रैक्ट किया रद्द, स्कूल में 300 से ज्यादा छात्राएं
जिला शिक्षा पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि आरोपी शिक्षक 2023 में स्कूल से जुड़ा था। वह ICT क्लास के लिए “एक्स्ट्रा मार्क्स” नाम की निजी एजेंसी से नियुक्त किया गया था। यह एजेंसी कोडरमा जिले के कई स्कूलों में ICT लैब संचालन का कार्य देखती है। घटना की जानकारी मिलते ही एजेंसी ने आरोपी शिक्षक का कांट्रैक्ट रद्द कर दिया है। स्कूल में कुल 504 छात्र हैं, जिनमें 300 से ज्यादा छात्राएं हैं। स्कूल में कुल 9 शिक्षक हैं, जिनमें अब आरोपी को हटाया जा चुका है।
प्रिंसिपल बोले- कार्रवाई करने ही वाले थे कि भीड़ ने पीट डाला
स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी उसी दिन मिल गई थी। छात्रा के पिता को सूचित भी कर दिया गया था। प्रिंसिपल ने कहा कि मंगलवार को स्कूल प्रबंधन समिति और पीड़िता के परिजनों की उपस्थिति में आरोपी शिक्षक के खिलाफ औपचारिक कार्रवाई होनी थी। लेकिन इससे पहले ही ग्रामीण स्कूल में आकर आरोपी की पिटाई करने लगे। उन्होंने माना कि उन्होंने इस पूरे मामले की सूचना विभाग के उच्च अधिकारियों को समय पर नहीं दी थी, जिसकी जांच की जा सकती है।
—————————————————————————————————————————————————
शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।