सरकारी ITI से केवल 480 रुपये में करें कोर्स, SC-ST छात्रों को लगेंगे केवल 240 रुपये, 30 सितंबर तक करा सकते हैं एडमिशन
झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे ITI संस्थानों से केवल 480 रुपए में कोर्स किए जा सकते हैं। एकेडमिक इयर 2025-27 के लिए कोर्स फीस का निर्धारण कर दिया गया है। श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, सभी सरकारी आईटीआई में वार्षिक ट्यूशन शुल्क 480 रुपये होगा। वहीं अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के छात्रों को इस शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट दी गई है, जिससे उन्हें सालाना केवल 240 रुपये ही देने होंगे। छात्र चाहें तो इसे छमाही किस्तों में भी जमा कर सकते हैं।
काशन मनी वापस मिलेगी, कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं
शुल्क निर्धारण के साथ-साथ यह भी स्पष्ट किया गया है कि छात्रों से 250 रुपये काशन मनी के रूप में लिए जाएंगे, जो कोर्स पूरा करने के बाद उन्हें वापस लौटा दिए जाएंगे। छात्रावास शुल्क का निर्धारण संबंधित संस्थान करेगा, लेकिन इसके अलावा संस्थान किसी भी प्रकार का अन्य शुल्क नहीं वसूल सकते। यदि कोई संस्थान तय शुल्क से अधिक राशि वसूलता है, तो छात्र टोल फ्री नंबर 18001233444 पर शिकायत कर सकते हैं।
30 सितंबर एडमिशन का मौका
आईटीआई में नामांकन की प्रक्रिया फिलहाल जारी है और विभाग ने साफ कर दिया है कि शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए नामांकन 30 सितंबर तक पूरा कर लेना है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते अपने पसंदीदा संस्थान में नामांकन कर लें ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी न हो।
Read Also: NEET-UG ADMISSION: दूसरे राउंड में 7315 MBBS सीटों पर होगा एडमिशन, 9 सितंबर तक करें रजिस्ट्रेशन
रिक्त सीटों पर चल रही स्पॉट राउंड काउंसिलिंग
हाल ही में संपन्न विभिन्न राउंड की काउंसिलिंग के बाद भी कई संस्थानों, खासकर निजी आईटीआई में सीटें खाली रह गई हैं। इन रिक्त सीटों को भरने के लिए स्पॉट राउंड काउंसिलिंग चल रही है, जिसमें “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर सीधा नामांकन किया जा रहा है। जबकि पहले के राउंड्स में नामांकन एकेडमिक मेरिट लिस्ट के अनुसार हुआ था। इच्छुक छात्र इस अवसर का लाभ उठाकर आसानी से नामांकन करा सकते हैं।
—————————————————————————————————————————————————
शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।