Education Jharkhand

Edu Jharkhand Header
Breaking News
Top News
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में नहीं होगा पीएचडी एंट्रेंस, NET-JRF से ही नामांकन, 386 सीटों के लिए आ चुके थे करीब 350 आवेदन

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में नहीं होगा पीएचडी एंट्रेंस, NET-JRF से ही नामांकन, 386 सीटों के लिए आ चुके थे करीब 350 आवेदन

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय (SKMU) में पीएचडी में नामांकन को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया गया है। कुलपति प्रो. डॉ. कुनुल कंडीर की अध्यक्षता में आयोजित परीक्षा बोर्ड की आकस्मिक बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि विश्वविद्यालय अब पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं करेगा। यह निर्णय राजभवन सचिवालय के निर्देश के आलोक में लिया गया, जिसमें झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों को पीएचडी प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित नहीं करने का स्पष्ट आदेश दिया गया है।

NET, JRF व JET पास छात्रों के लिए एडमिशन जारी

विश्वविद्यालय ने अगस्त माह में ही NET, JRF और JET उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए 386 पीएचडी सीटों पर नामांकन के लिए अधिसूचना जारी कर दी थी। इस प्रक्रिया के तहत अब तक करीब 350 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से संताल परगना के छह जिलों से लगभग 170 छात्र विभिन्न विषयों में आवेदन कर चुके हैं। पीएचडी OSD डॉ. इंद्रजीत कुमार ने जानकारी दी कि इस बार JRF उत्तीर्ण छात्रों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है।

कुलपति प्रो. डॉ. कुनुल कंडीर की अध्यक्षता में आयोजित परीक्षा बोर्ड की आकस्मिक बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय

Read Also: रांची विश्वविद्यालय में होगी नियुक्तियां, JPSC अक्टूबर तक निकालेगा प्रोफेसर भर्ती का विज्ञापन, JSSC करेगा कर्मचारियों की बहाली

समय पर पंजीकरण नहीं करने पर निरस्त हो सकती है फेलोशिप

कुलपति ने स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय के ऐसे छात्र जिन्होंने NET-JRF के माध्यम से फेलोशिप प्राप्त की है अथवा NET के पीएचडी नामांकन श्रेणी में सफल हुए हैं, उन्हें निर्धारित समय में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। यदि छात्र समय पर पंजीकरण नहीं कराते हैं तो उनकी फेलोशिप स्वतः निरस्त हो जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय में लंबे समय से पीएचडी नामांकन नहीं हुआ है, इसलिए यह प्रक्रिया वर्तमान नियमों के अनुसार ही पूर्ववत जारी रखी जाएगी।

बैठक में सभी प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में परीक्षा बोर्ड के सदस्यों के अलावा विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारी आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल हुए। इनमें वित्त परामर्शक बृजनंदन ठाकुर, DSW डॉ. जैनेंद्र यादव, प्रॉक्टर डॉ. राजीव कुमार, रजिस्ट्रार डॉ. राजीव रंजन शर्मा, वित्त पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार सिन्हा, CCDसी डॉ. अब्दुस सत्तार, विभिन्न संकायों के डीन तथा अन्य OSDs एवं परीक्षा से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे। इस निर्णय से विश्वविद्यालय में लंबे समय से लंबित पीएचडी नामांकन प्रक्रिया को गति मिलने की उम्मीद है।

Read Also: रांची विश्वविद्यालय से नहीं कर सकेंगे LLM, लीगल स्टडी सेंटर में नहीं हो रहा एडमिशन

———————————————————————————————————————————————

शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *