Education Jharkhand

Edu Jharkhand Header
Breaking News
Top News
Binod Bihari Mahto Koyalanchal University, Dhanbad: 7 साल में 20 हजार से ज्यादा छात्रों ने ली पीजी डिग्री, नौकरी देने का रिकॉर्ड अभी भी कमजोर

Binod Bihari Mahto Koyalanchal University, Dhanbad: 7 साल में 20 हजार से ज्यादा छात्रों ने ली पीजी डिग्री, नौकरी देने का रिकॉर्ड अभी भी कमजोर

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) की स्थापना साल 2017 में हुई थी। महज सात सालों में यह विवि स्नातक से लेकर पीएचडी तक की पढ़ाई कराने लगा है। अकेले स्नातकोत्तर (पीजी) में लगभग 3,500 सीटें हैं, जबकि स्नातक और अन्य कोर्स जोड़ दें तो कुल संख्या करीब एक लाख तक पहुंच जाती है। अब तक 20 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पीजी की डिग्री हासिल कर चुके हैं। वहीं स्नातक स्तर पर 1.5 लाख से ज्यादा बच्चे पास होकर निकले हैं।

प्लेसमेंट का ग्राफ बेहद कमजोर

इतनी बड़ी संख्या में पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों में से अब तक केवल करीब 2,000 का ही प्लेसमेंट हुआ है। असल में विश्वविद्यालय ने प्लेसमेंट को लेकर गंभीरता साल 2024 से ही दिखानी शुरू की। उससे पहले का रिकॉर्ड भी संतोषजनक नहीं रहा। साल 2024 में 293 छात्रों का चयन हुआ था। इस साल 2025 में अब तक एलिवस लाइफ साइंस लिमिटेड ने 14 छात्रों को नौकरी दी है। टीसीएस का रिजल्ट आना बाकी है, जिसमें 76 छात्रों के चयन की संभावना जताई जा रही है। यानी 2024 से अब तक करीब 400 छात्रों का ही कैंपस प्लेसमेंट हो सका है।

रिक्रूटमेंट ड्राइव में हुआ चयन

विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों स्तर पर प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किए। 2024 में स्नातक छात्रों के लिए मार्च से दिसंबर तक चार ड्राइव चले। इनमें दो बार बजाज आलियंज लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड आई, लेकिन कंपनी ने केवल एक छात्र को ही मौका दिया। वहीं टीसीएस ने दो ड्राइव में कुल 274 छात्रों का चयन किया।
इनमें से पहले ड्राइव में 186 और दूसरे में 88 छात्र-छात्राएं सफल हुए। स्नातकोत्तर के लिए भी पांच ड्राइव हुए, जिनमें बजाज आलियंज और टीसीएस के अलावा ग्लेनमार्क लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड शामिल रही। प्लेसमेंट सेल के सदस्य सचिव डॉ. रिजवान अहमद का कहना है कि गैर-तकनीकी पदों वाली कंपनियों को भी बुलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक छात्रों को अवसर मिल सके।

एलिवस ने 14 छात्रों को चुना

हाल ही में एलिवस लाइफ साइंस लिमिटेड ने चयनित 14 छात्रों की सूची जारी की। इनमें स्नेहा कुमारी, बिक्रम कुमार महतो, अभिषेक कुमार मंडल, समीर महतो, साजन कुमार, राकेश महतो, आयुष जायसवाल, सूरज महतो, शैलेश कुमार, सोमनाथ चटर्जी, कृष्णा महतो, जसीम अंसारी, राहुल कुमार और अभिषेक कुमार का नाम शामिल है। अब सबकी निगाहें टीसीएस के परिणाम पर टिकी हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ज्यादा कंपनियां यहां आएंगी और छात्रों को बेहतर अवसर मिलेंगे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *