JTET परीक्षा में दो बड़े बदलाव संभावित, अक्टूबर में नई नियमावली पर बन सकती है सहमति, शिक्षा विभाग ने कार्मिक से मांगा है मंतव्य
झारखंड में नौ साल बाद होने जा रही शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की नई नियमावली में दो बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पहला बदलाव सिलेबस से जुड़ा है। जिसमें क्लास 1 से 5 के लिए होने वाली परीक्षा के प्रश्न राज्य सरकार द्वारा तय किए गए सिलेबस के अंतर्गत क्लास 1 से 5 के सिलेबस पर आधारित होंगे। इस सेक्शन में पूछे जाने वाले सवालों की कठिनाई का स्तर अधिकतम मैट्रिक या समकक्ष तक हो सकता है।
वहीं, क्लास 6 से 8 के लिए परीक्षा प्रश्न क्लास 6 से 8 के सिलेबस से होंगे, लेकिन कठिनाई का स्तर प्लस टू या समकक्ष निर्धारित किया जाएगा। दूसरा बदलाव पासिंग नियम को लेकर है। अब उम्मीदवारों को ओवरऑल पास मार्क्स हासिल करना ही पर्याप्त हो सकता है। वर्तमान में अलग-अलग विषय क्षेत्र में पास करना अनिवार्य है, लेकिन नई नियमावली में इससे छूट मिल सकती है।
Read Also: गुमला झारखंड का पहला जिला बना जहां के सरकारी स्कूल के बच्चे पढ़ाई में कर रहे AI का इस्तेमाल
नियमावली का ड्राफ्ट कार्मिक विभाग को भेजा गया
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने नियमावली का ड्राफ्ट तैयार कर कार्मिक विभाग को भेजा है। विभाग ने इस वर्ष जून में गेटेड नियमावली का ड्राफ्ट जारी किया था। सभी जिलों से आपत्तियां व सुझाव मांगे थे। जिलों से प्राप्त सुझावों और आपत्तियों के आधार पर अब संशोधित प्रस्ताव तैयार कर कार्मिक विभाग को भेजा गया है। कार्मिक विभाग के मंतव्य के बाद ही नियमावली फाइनल होगी।
भाषा निर्धारण पर रही सबसे अधिक आपत्ति
ड्राफ्ट नियमावली में जिलावार भाषा निर्धारण किया गया था। इस प्रावधान पर नेताओं और संगठनों ने आपत्ति जताई थी। जिला स्तर पर तय भाषा को लेकर कई जिलों ने लिखित आपत्तियां दर्ज कराई थीं। अब इन्हीं आपत्तियों के आधार पर अंतिम निर्णय कार्मिक विभाग के सुझाव पर लिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, इस महीने के अंत तक नियमावली को अंतिम रूप दिया जा सकता है और अक्टूबर में इसके स्वीकृत होने के आसार हैं।
Read Also: JSSC CGL परीक्षा के रिजल्ट पर रोक बरकरार, हाईकोर्ट ने रोक हटाने से किया इनकार
इस साल परीक्षा प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद
राज्य में पिछली बार शिक्षक पात्रता परीक्षा 2016 में हुई थी। यानी नौ साल बाद यह परीक्षा आयोजित होगी। जानकारी के अनुसार, इस साल के अंत तक परीक्षा प्रक्रिया शुरू हो सकती है। पिछले वर्ष झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी शुरू की थी, लेकिन उम्मीदवारों के विरोध के कारण शिक्षा विभाग ने नियमावली में बदलाव करने का निर्णय लिया था।
पिछली बार जब प्रक्रिया शुरू की गई थी, तब 3.30 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमें प्राथमिक स्तर पर 2.10 लाख और उच्च प्राथमिक स्तर पर 1.40 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल थे। अब नई नियमावली के साथ परीक्षा प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।