सीयूजे की छात्राओं ने बिजनेस क्विज में मारी बाजी, जीता द्वितीय पुरस्कार, आकांक्षा और शालिनी को मिला सम्मान
केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) की एमबीए (सत्र 2024-26) की छात्राओं आकांक्षा और शालिनी कुमारी ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए पटना में आयोजित इन्क्विजिटिव माइंड्स क्विज-2025 में द्वितीय पुरस्कार हासिल किया। यह प्रतियोगिता एलएन मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान में दो दिवसीय आयोजन के तहत हुई। दोनों छात्राओं को 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार और सम्मान पत्र प्रदान किया गया। इस उपलब्धि ने न केवल सीयूजे का मान बढ़ाया, बल्कि छात्राओं को भी क्षेत्रीय स्तर पर पहचान दिलाई।
पूर्वी भारत के कई संस्थानों की रही भागीदारी
प्रतियोगिता में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के छात्रों की व्यावसायिक समझ और ज्ञान का परीक्षण किया गया। पूर्वी क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और प्रबंधन संस्थानों ने इसमें भाग लिया। एमिटी बिजनेस स्कूल, पटना वीमेंस कॉलेज, इम्पैक्ट कॉलेज और आर्केड बिजनेस स्कूल समेत कई अन्य संस्थानों के छात्रों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सीयूजे की दोनों छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान अपने नाम किया। आयोजकों ने उनके आत्मविश्वास और तार्किक ज्ञान की विशेष सराहना की।
कुलपति और शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं
सीयूजे के कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास ने इस उपलब्धि पर आकांक्षा और शालिनी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता विश्वविद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक परंपरा और विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है। कुलपति ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के सभी संकाय सदस्यों की भूमिका की भी सराहना की और आशा जताई कि आगे भी छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संस्थान का नाम रोशन करेंगे।
विभाग ने जताई प्रतिबद्धता
एमबीए विभागाध्यक्ष डॉ. बटेश्वर सिंह और विभाग के अन्य प्राध्यापकों ने छात्राओं की सफलता पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विभाग लगातार यह प्रयास करता है कि छात्र-छात्राएं कक्षा के अध्ययन से इतर व्यावहारिक अनुभव भी हासिल करें। प्रतियोगिताओं, संगोष्ठियों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भागीदारी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सीयूजे के विद्यार्थियों की सक्रिय उपस्थिति को और बढ़ावा दिया जाएगा। छात्राओं की यह उपलब्धि विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा और प्रबंधन अध्ययन के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने का काम करेगी।