गोस्सनर कॉलेज की प्रोफेसर सचिन तोपनो ने इंग्लैंड की लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी में दिया व्याख्यान, आदिवासी व्यवसायिक परिवर्तन पर की बात
गोस्सनर कॉलेज के हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापक प्रो. सचिन तोपनो ने इंग्लैंड की लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में व्याख्यान देकर कॉलेज और राज्य का नाम रोशन किया। उन्होंने “आदिवासियों का व्यवसायिक परिवर्तन: भारत के संदर्भ में” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस व्याख्यान में उन्होंने आदिवासी समाज के बदलते व्यवसायिक ढांचे और वैश्विक संदर्भ में उनकी चुनौतियों पर प्रकाश डाला।
हिंदी विभाग ने किया सम्मानित
उनकी इस उपलब्धि पर कॉलेज के हिंदी विभाग की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. आशा रानी केरकेट्टा ने प्रो. सचिन तोपनो को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर विभाग के सभी शिक्षकों और छात्रों ने भी उन्हें बधाई दी। समारोह के दौरान माहौल उत्साह और गर्व से भरा रहा।
यात्रा संस्मरण साझा किया
सम्मान समारोह में प्रो. सचिन तोपनो ने लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी की अपनी शैक्षणिक यात्रा और अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि यह अवसर न केवल उनके लिए, बल्कि कॉलेज और झारखंड के लिए भी गर्व की बात है। अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने विचार रखने का अनुभव बेहद प्रेरणादायक रहा। उन्होंने छात्रों और सहयोगियों को भी ऐसे अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
शिक्षकों और सहकर्मियों ने दी शुभकामनाएं
कार्यक्रम में कॉलेज की प्रो-इंचार्ज इलानी पूर्ति, वर्सर प्रो. प्रवीण सुरीन, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. आशा रानी केरकेट्टा, डॉ. हाराधन कोईरी, डॉ. वर्षा शालिनी कुल्लू और डॉ. प्रशांत गौरव सहित कई शिक्षक मौजूद थे। सभी ने प्रो. सचिन तोपनो को शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनका यह योगदान आने वाले समय में छात्रों और अकादमिक जगत के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।