जमशेदपुर के LBSM कॉलेज में टाटा मोटर्स का प्लेसमेंट ड्राइव, 18 सितंबर को लिखित और मौखिक परीक्षा के आधार पर सेलेक्शन
जमशेदपुर स्थित एलबीएसएम कॉलेज में 18 सितंबर को प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर टाटा मोटर्स द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि वर्तमान और पूर्व छात्र-छात्राएं, जिनकी उम्र 23 वर्ष से कम है और जिन्हें रोजगार की आवश्यकता है, इस ड्राइव में शामिल हो सकते हैं।
लिखित और मौखिक परीक्षा के आधार पर चयन
कॉलेज को प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार, टाटा मोटर्स ही लिखित और मौखिक परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेगी। चयनित विद्यार्थियों को उनकी योग्यता के अनुरूप डिप्लोमा या आईटीआई पाठ्यक्रम पूरा कराया जाएगा।
विशेष बात यह है कि पूरा प्रशिक्षण कंपनी अपने खर्च पर करवाएगी। प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को लगभग 12,700 रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। सभी छात्रों को मेकाट्रॉनिक्स ट्रेड में प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि कंपनी में आवश्यकता अनुसार उन्हें रोजगार प्रदान किया जा सके।
समिति को सौंपी गई आयोजन की जिम्मेदारी
प्लेसमेंट ड्राइव को सफल बनाने की जिम्मेदारी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल संयोजक डॉ. विजय प्रकाश, डॉ. मौसमी पाल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. दीपांजय श्रीवास्तव, डॉ. रानी केसरी, डॉ. रितु और अनिमेष कुमार को दी गई है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि विद्यार्थियों को 18 सितंबर की सुबह 10 बजे सेमिनार हॉल में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
एलबीएसएम कॉलेज में पहले भी रोजगार मेला और अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जा चुका है। वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 में आयोजित मेलों में बड़ी संख्या में छात्रों को रोजगार और अप्रेंटिसशिप का अवसर मिला था।
प्राचार्य ने जताई उम्मीद
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने कहा कि जिस तरह बीते वर्षों में टाटा स्टील के जरिए बड़ी संख्या में छात्रों को रोजगार मिला, उसी तरह इस बार भी टाटा मोटर्स के साथ होने वाला यह प्लेसमेंट ड्राइव छात्रों के लिए सुनहरा अवसर साबित होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि कॉलेज के युवा प्रतिभाओं को इस बार भी रोजगार मिलने का बेहतर मौका मिलेगा।