झारखंड में सरकारी स्कूलों के 1.20 लाख शिक्षकों का होगा मूल्यांकन, नवंबर में होगा टीचर नीड असेसमेंट
झारखंड के सरकारी स्कूलों में कार्यरत लगभग 1.20 लाख शिक्षकों का टीचर नीड असेसमेंट (TNA) नवंबर में आयोजित किया जाएगा। यह मूल्यांकन 7 से 10 नवंबर तक पूरे राज्य में आयोजित किया जाएगा। राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। टीएनए का उद्देश्य शिक्षकों की शैक्षणिक जरूरतों की पहचान कर उनके प्रशिक्षण और क्षमता विकास की योजना बनाना है।
दो शिफ्टों में परीक्षा, 60 प्रश्नों के देने होंगे उत्तर
टीएनए परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक होगी। प्रत्येक पाली के पहले 30 मिनट उन्मुखीकरण (Orientation) के लिए निर्धारित किया गया है। इसके बाद दो घंटे की परीक्षा होगी जिसमें 60 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर शिक्षकों को देने होंगे। ये प्रश्न उनकी विषयवस्तु की समझ, शिक्षण कौशल और शिक्षाशास्त्रीय दक्षता से संबंधित होंगे।
रजिस्ट्रेशन जरूरी, स्थानांतरित व नए शिक्षक करें तैयारी
राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (डीएसई) को निर्देश दिया है कि परीक्षा से पहले सभी शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित किया जाए। जिन शिक्षकों का ऐप मोबाइल से अनइंस्टॉल हो गया है, जो नए शिक्षक नियुक्त हुए हैं, या जिनका तबादला दूसरे जिलों में हुआ है, उन्हें पुनः रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए अक्टूबर के पहले सप्ताह में रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जाएगी।
ई-विद्यावाहिनी डाटा अपडेट का सख्त निर्देश
सभी जिलों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर उपलब्ध शिक्षकों के डाटा की समीक्षा कर आवश्यक अपडेट करें। सेवानिवृत्त, सेवा छोड़ चुके, मृत, या स्थानांतरित शिक्षकों का डाटा पोर्टल से हटाया जाए। शिक्षकों को उनके पाठ्यवस्तु और आवश्यक कंटेंट उपलब्ध कराए जाएं ताकि वे मूल्यांकन के लिए बेहतर ढंग से तैयारी कर सकें। यह मूल्यांकन राज्य सरकार की उस नीति का हिस्सा है जिसके तहत शिक्षकों की पेशेवर क्षमताओं को न केवल जांचा जा रहा है, बल्कि उन्हें लगातार अपडेट और प्रशिक्षित भी किया जा रहा है।