Education Jharkhand

Edu Jharkhand Header
Breaking News
Top News
कोडरमा बालिका प्लस-2 उच्च विद्यालय में पीटीएम, सांसद अन्नपूर्णा देवी बोली-शिक्षा में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना हमारा संकल्प

कोडरमा बालिका प्लस-2 उच्च विद्यालय में पीटीएम, सांसद अन्नपूर्णा देवी बोली-शिक्षा में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाना हमारा संकल्प

पीएम श्री योजना के तहत संचालित बालिका प्लस-2 उच्च विद्यालय में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी और कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव विशेष रूप से उपस्थित रहीं। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा में सामुदायिक भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। शिक्षकों और अभिभावकों के बीच संवाद को मजबूत करने के लिए इस तरह की बैठकों की निरंतर आवश्यकता है।

विद्यालयों को मिली बुनियादी सुविधाओं की सौगात

इस अवसर पर जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) की निधि से जिले के चार विद्यालयों में किचन शेड सह स्टोर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इनमें उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पिसपीरो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोलवाढाब, कन्या प्राथमिक विद्यालय नवलशाही और उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गरायडीह शामिल हैं। मंत्री ने कहा कि शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मज़बूत करना सरकार की प्राथमिकता है।

योजनाओं की समीक्षा और नई स्वीकृतियां

कोडरमा समाहरणालय में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में सांसद निधि, डीएमएफटी शासी परिषद, विद्युत समिति और आरएनआर पॉलिसी के तहत संचालित योजनाओं की अद्यतन समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता अन्नपूर्णा देवी ने की, जिसमें बरकट्ठा विधायक अमित यादव, कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव, उपायुक्त ऋतुराज और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कई नई योजनाओं को स्वीकृति भी प्रदान की गई।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल

समाहरणालय परिसर में 12 आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास किया गया। साथ ही नगर परिषद झुमरी तिलैया, कोडरमा और डोमचांच क्षेत्र की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी हुआ। ‘पलाश मार्ट’ के अंतर्गत सखी मंडल की दीदियों द्वारा बनाए गए स्वदेशी उत्पादों की बिक्री के लिए स्टॉल लगाए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी सौंप कर गृह प्रवेश की शुरुआत की गई। अन्नपूर्णा देवी ने लोगों से अपील की कि वे त्योहारों में स्वदेशी उत्पाद अपनाकर ग्रामीण महिलाओं के आत्मविश्वास और आमदनी को बढ़ावा दें।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *