
कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) ने स्नातक सत्र 2022-26 के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा 9 सितंबर से शुरू होकर 23 सितंबर तक चलेगी। इस बार करीब 22 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार यह परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी।
दो पाली में होगी परीक्षा
पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा। विवि ने छात्रों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा भी दे दी है। जिन छात्रों ने अभी तक एडमिट कार्ड नहीं निकाला है, वे विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
सालभर की देरी से हो रही परीक्षा
यह परीक्षा तय समय से लगभग एक साल की देरी से आयोजित की जा रही है। दरअसल, अगर एडमिशन प्रक्रिया समय पर पूरी हो जाती तो चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 2024 में ही हो जानी चाहिए थी। लेकिन दाखिला लेने में हुई देरी की वजह से पूरा शैक्षणिक सत्र पीछे खिसक गया।
इन केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा
परीक्षा के लिए कुल 16 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें एबीएम कॉलेज, बहरागोड़ा कॉलेज, घाटशिला कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज, कोऑपरेटिव कॉलेज, जेएलएन कॉलेज, केएस कॉलेज सरायकेला, एलबीएसएम कॉलेज, महिला कॉलेज चाईबासा, सिंहभूम कॉलेज चांडिल, टाटा कॉलेज चाईबासा, बीडीएसएल महिला कॉलेज घाटशिला, करीम सिटी कॉलेज, पटमदा डिग्री कॉलेज जल्ला, सेंट अगस्टी कॉलेज मनोहरपुर और नोवामुंडी कॉलेज शामिल हैं।
स्क्रूटनी में भी पास नहीं हुए एलएलबी छात्र
इधर, विश्वविद्यालय ने एलएलबी दूसरे और चौथे सेमेस्टर की स्क्रूटनी का परिणाम भी जारी कर दिया है। लेकिन इस बार का नतीजा चौंकाने वाला रहा। जिन भी छात्रों ने आवेदन किया था, उनमें से किसी का भी रिजल्ट संशोधित नहीं हुआ है। आमतौर पर स्क्रूटनी में एक-दो छात्रों का परिणाम बदल जाता है, मगर इस बार सभी छात्रों का रिजल्ट जैसा का तैसा ही रहा।
छात्रों में बढ़ी चिंता
एलएलबी परीक्षार्थी इस परिणाम से खासे निराश हैं। छात्रों का कहना है कि पहली बार ऐसा हुआ है कि 100 प्रतिशत रिजल्ट में कोई बदलाव नहीं आया। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि कॉपियों की जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की गई थी, इसलिए स्क्रूटनी में कोई अंतर नहीं मिला।