Education Jharkhand

Edu Jharkhand Header
Breaking News
Top News
JPSC सात साल बाद अंग्रेजी और केमिस्ट्री के असिस्टेंट प्रोफेसर की करेगा नियुक्ति, लेगा साक्षात्कार

JPSC सात साल बाद अंग्रेजी और केमिस्ट्री के असिस्टेंट प्रोफेसर की करेगा नियुक्ति, लेगा साक्षात्कार

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने सात साल पुराने विज्ञापन के तहत विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर विभागों और अंगीभूत महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है। आयोग ने अंग्रेजी और रसायन विज्ञान विषय में साक्षात्कार आयोजित करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए सबसे पहले प्रमाणपत्रों की जांच होगी।

अंग्रेजी विषय के 205 अभ्यर्थी बुलाए गए

आयोग ने अंग्रेजी विषय के 205 अभ्यर्थियों को दोबारा प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बुलाया है। इससे पहले 10 से 12 जून 2024 के बीच प्रमाणपत्र सत्यापन हुआ था, लेकिन आवश्यक संख्या में उम्मीदवार उपस्थित नहीं हुए थे। अब आयोग ने एक बार फिर इस प्रक्रिया को शुरू किया है।
10 सितंबर को 112, 11 सितंबर को 45 और 12 सितंबर को 48 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी। इसमें वे अभ्यर्थी शामिल होंगे जो पिछली बार अनुपस्थित रहे थे, आरक्षित कोटि के शेष योग्य उम्मीदवार तथा मेधा सूची के आधार पर चुने गए अनारक्षित वर्ग के कुछ अभ्यर्थी भी शामिल होंगे।

साक्षात्कार की तिथि जल्द होगी घोषित

आयोग के अनुसार प्रमाणपत्र सत्यापन में शामिल अभ्यर्थियों के लिए शीघ्र ही साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। कोटिवार रिक्ति के तीन गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार का मौका मिलेगा। हालांकि साक्षात्कार की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। आयोग ने संकेत दिया है कि तिथि जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी।

रसायन विज्ञान में भी प्रक्रिया जारी

दूसरी ओर, रसायन विज्ञान विषय में भी प्रक्रिया तेज हो गई है। आयोग ने अभ्यर्थियों के प्राप्तांक पर आपत्तियां मांगी हैं। अभ्यर्थी 10 सितंबर तक ईमेल के जरिए अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियों के समाधान और प्रमाणपत्र सत्यापन के बाद इस विषय का भी साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।

सात साल से लंबित है नियुक्ति प्रक्रिया

गौरतलब है कि सहायक प्राध्यापक नियुक्ति के लिए वर्ष 2018 से ही प्रक्रिया चल रही है। विषयवार साक्षात्कार आयोजित कर परिणाम प्रकाशित किए जा रहे हैं। सात साल बाद भी प्रक्रिया पूरी न हो पाने से अभ्यर्थी लगातार असमंजस में हैं। अब आयोग की ओर से अंग्रेजी और रसायन विज्ञान विषय में तेजी से कार्रवाई शुरू होने से अभ्यर्थियों को उम्मीद जगी है कि नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी होगी।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *