KOLHAN UNIVERSITY : 4 साल के UG कोर्स में एडमिशन शुरू, आज से वोकेशनल कोर्सेस में नामांकन
East Singhbhum : कोल्हान विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन प्रक्रिया को लेकर प्रशासन ने सभी कॉलेजों को सख्त निर्देश दिए हैं। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट कहा है कि नामांकन से जुड़ी पूरी जानकारी कॉलेज अपनी आधिकारिक वेबसाइट और चांसलर पोर्टल पर प्रकाशित करें। साथ ही, सभी कॉलेजों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) केअनुसार नामांकन प्रक्रिया संचालित करने के लिए एक नामांकन समिति बनानी होगी।
कॉलेज स्तर पर आवेदन पत्रों का सत्यापन छात्रों के दस्तावेजों की जांच के बाद ही ऑनलाइन किया जाएगा। इसके लिए चांसलर पोर्टल के कॉलेज लॉगिन का उपयोग अनिवार्य होगा। विद्यार्थियों को पहले मेजर और अन्य विषयों का चयन करते हुए एक आवेदन पत्र भरना होगा, जिसे पहली मेधा सूची जारी होने से पहले सभी कॉलेजों को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
ऐसे देना होगा एडमिशन फीस
नामांकन शुल्क बैंक चालान के माध्यम से लिया जाएगा, जबकि पंजीयन शुल्क चांसलर पोर्टल पर ऑनलाइन जमा करना होगा। जब तक दोनों शुल्क और सभी दस्तावेज कॉलेज को प्राप्त नहीं होते, तब तक किसी छात्र को रोल नंबर जारी नहीं किया जाएगा। यदि नामांकन प्रक्रिया में किसी गलती के कारण कॉलेज को वित्तीय नुकसान होता है, तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित कॉलेज प्रशासन की होगी।
पहली मेधा सूची से दाखिला 14 जुलाई तक
कोल्हान यूनिवर्सिटी के चार वर्षीय यूजी सामान्य कोर्स के पहले सेमेस्टर में नामांकन प्रक्रिया जारी है, लेकिन शुरू होने के सात दिन बाद भी अधिकांश कॉलेजों में 30 प्रतिशत सीटें भी नहीं भर पाई हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार अब तक केवल 20 प्रतिशत सीटों पर ही दाखिले हुए हैं। पहली मेधा सूची के आधार पर 14 जुलाई तक दाखिला लिया जा सकता है, जिसके बाद रिक्त सीटों के लिए दूसरी सूची जारी की जाएगी।
विश्वविद्यालय को उम्मीद है कि आगामी दिनों में नामांकन की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होगी। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते नामांकन प्रक्रिया पूरी करें, ताकि बाद में किसी तरह की असुविधा न हो।
आज से वोकेशनल पाठ्यक्रमों में नामांकन
कोल्हान विश्वविद्यालय में बीसीए, बीबीए, बीएससी (आईटी), मास कम्युनिकेशन और पर्यावरण एवं जल प्रबंधन जैसे व्यावसायिक स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरू हो गई है। यह नामांकन सत्र 2025-29 के पहले सेमेस्टर के लिए है और आवेदन चांसलर पोर्टल www.jharkhanduniversities.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन लिए जाएंगे।
सीयूईटी परीक्षा में शामिल या गैर-शामिल दोनों तरह के विद्यार्थी इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 4 अगस्त निर्धारित की गई है, जबकि तकनीकी समस्या की स्थिति में छात्र 5 अगस्त तक संबंधित कॉलेज में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
मेरिट लिस्ट और कक्षाएं
पहली मेरिट सूची 6 अगस्त को संबंधित कॉलेजों की वेबसाइट पर प्रकाशित होगी। इसके आधार पर 6 से 14 अगस्त तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। यदि सीटें रिक्त रहती हैं, तो दूसरी सूची 18 अगस्त को जारी की जाएगी और 18 से 22 अगस्त तक नामांकन लिया जाएगा। सभी पाठ्यक्रमों की कक्षाएं 23 अगस्त से शुरू होंगी।
कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि पहली और दूसरी सूची से नामांकित विद्यार्थियों की सूची (फॉर्म की एक प्रति सहित) 30 अगस्त तक विश्वविद्यालय कार्यालय को भेजना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही सभी कॉलेजों को हेल्पडेस्क बनाकर विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना होगा। विश्वविद्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि नामांकन प्रक्रिया हर हाल में तय समय सीमा के भीतर पूरी की जानी चाहिए।