Education Jharkhand

Edu Jharkhand Header
Breaking News
Top News
XLRI में होगा 33वां JRD TATA ऑरेशन, बिजनेस एथिक्स पर बोलेंगे वर्ल्ड फोरम फॉर एथिक्स इन बिजनेस के अध्यक्ष डॉ संजय प्रधान

XLRI में होगा 33वां JRD TATA ऑरेशन, बिजनेस एथिक्स पर बोलेंगे वर्ल्ड फोरम फॉर एथिक्स इन बिजनेस के अध्यक्ष डॉ संजय प्रधान

एक्सएलआरआइ जमशेदपुर के टाटा ऑडिटोरियम में सात नवंबर को 33वां वार्षिक जेआरडी टाटा ऑरेशन ऑन बिजनेस एथिक्स का आयोजन किया जायेगा। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का उद्देश्य जेआरडी टाटा द्वारा स्थापित व्यवसायिक नैतिकता के सिद्धांतों को नई पीढ़ी के प्रबंधकों तक पहुंचाना है। आयोजन को लेकर संस्थान प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

इस अवसर पर देश के विभिन्न प्रबंधन संस्थानों के छात्र और शिक्षाविद भी भाग लेंगे। कार्यक्रम में लगभग 1400 छात्र शामिल होंगे, जिनमें एक्सएलआरआइ के साथ एक्सआइटीई के विद्यार्थी भी रहेंगे। इस वार्षिक ऑरेशन को एक्सएलआरआइ बीते तीन दशकों से निरंतर आयोजित करता आ रहा है, जो नैतिक व्यवसायिक नेतृत्व को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक मिसाल बन चुका है।

Read Also: JPSC ने जारी किया फूड सेफ्टी ऑफिसर परीक्षा की रिवाइज्ड आंसर-की, पांच सवालों के सभी ऑप्शन निकले गलत

मुख्य वक्ता होंगे वर्ल्ड फोरम फॉर एथिक्स इन बिजनेस के अध्यक्ष

इस बार मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. संजय प्रधान को आमंत्रित किया गया है, जो वर्ल्ड फोरम फॉर एथिक्स इन बिजनेस के अध्यक्ष हैं। उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक और अर्थशास्त्र व व्यवसाय में पीएचडी की है। अप्रैल 2025 में इस अंतरराष्ट्रीय संस्था के अध्यक्ष बनने के बाद से वे व्यवसाय जगत में नैतिक नेतृत्व को बढ़ावा देने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

यह मंच 2008 की वैश्विक वित्तीय संकट के बाद स्थापित किया गया था, जो यूरोपीय संसद और वैश्विक व्यापारिक मंचों पर उद्योग जगत के नेताओं को नैतिक मूल्यों के साथ लाभदायक कारोबारी मॉडल अपनाने के लिए प्रेरित करता है।

Read Also: बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कोर्सेस में स्पेशल राउंड काउंसलिंग से एडमिशन, आज से 18 नवंबर तक नामांकन कराने का मौका

शासन, इनोवेशन और सामाजिक जिम्मेदारी पर देंगे संदेश

डॉ संजय प्रधान का करियर शासन, नैतिकता और इनोवेशन पर केंद्रित रहा है। 2008 से 2016 तक उन्होंने विश्व बैंक में लीडरशिप, लर्निंग एंड इनोवेशन के उपाध्यक्ष, विश्व बैंक इंस्टीट्यूट के वाइस प्रेसिडेंट और गवर्नेंस डायरेक्टर के रूप में कार्य किया। उन्होंने 1997 की वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट “द स्टेट इन ए चेंजिंग वर्ल्ड” के मुख्य लेखक के रूप में वैश्विक स्तर पर राज्य की भूमिका में आ रहे बदलावों का विश्लेषण किया था। वर्ष 2022 में उन्हें वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा सोशल इनोवेटर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। एक्सएलआरआइ प्रशासन का कहना है कि यह ऑरेशन छात्रों को व्यवसायिक निर्णयों में नैतिकता और सामाजिक उत्तरदायित्व के महत्व को समझने का अवसर प्रदान करेगा।

————————————————————————————————————————————————————————————————

शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, शिक्षा विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज-एडमिशन, परीक्षा और करियर अपडेट अब सीधे आपके मोबाइल पर। हमारे Education Jharkhand के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं सबसे तेज और भरोसेमंद जानकारी।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *